वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के बीच में एशियन गेम्स खेले जाएंगे. चीन के हांग्जो में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2023 तक होने वाले एशियन गेम्स में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को पहली बार भाग लेने जा रही है। एशियन गेम्स के लिए भारत से वो खिलाड़ी चीन नहीं जा सकेगे, जिन्हें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच की टीम में चुना जाएगा। एशियन गेम्स 2022-23 में जो होने वाले है उसके लिए पहले से ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पुरुष और महिला टीम के स्क्वॉड का पहले ही ऐलान कर दिया था। जो की एक अच्छी बात है।
एक तरफ जहा महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, वहीं दूसरी तरफ पुरुष टीम के कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया। क्युकी भारतीय पुरुष टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप में व्यस्त रहेंगे। इसलिए एशियन गेम्स के लिए वीवीएस लक्ष्मण को पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच की कमान सम्भलने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा वही पर साईराज बहुतुले बॉलिंग कोच और मनीष बाली फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी दी जाएगी।
लक्ष्मण की मेहनत से भारत ने जीता U-19 वर्ल्ड कप
वीवीएस लक्षमण नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के निवर्तमान निदेशक हैं। इतना ही नहीं वह यहाँ तक की अंडर-19 मेन्स टीम के हेड कोच भी हैं। 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप यश ढुल एंड कंपनी ने वीवीएस लक्ष्मण की ही कोच करने में जीता था। VVS लक्ष्मण ने कुल 134 टेस्ट मैचों में 45.97 के एवरेज के साथ 8781 रन बनाए। वहीं 86 वनडे(one day) मुकाबलों में उनके नाम पर 2338 रन दर्ज किये गए हैं।
Writer- Vivek Singh
0 टिप्पणियाँ