आज सितंबर महीने की पहली तारीख है और देश मे हर महीने की तरह कई बदलाव होते हुए नजर आएंगे। जो सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालेगे। इनका असर शेयर बाजार से लेकर रसोई गैस तक देखने को मिलेगा। ऐसे में आप सभी लोगो को इस बारे में जानकारी होना जरूरी है। तो चलिए आपको बताते है कि 1 सितंबर से क्या क्या बदलाव होंगे।
![]() |
Govt rule change |
LPG सिलेंडर के दाम
देश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन और आयल कंपनिया साल के हर महीने की पहली तारीख को अपने कीमत में बदलाव करने का प्रस्ताव रखती है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते है कि सितंबर में LPG गैसों की कीमत में बदलाव देखने को मिले। लेकिन सरकार ने 2 दिन पहले ही एलपीजी सिलेंडर की कीमत में राहत दी है। केंद्र सरकार ने 14.2 किलो ग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कमी की है।
CNG-PNG की कीमत
LPG के दाम के साथ ही CNG-PNG की कीमतों में भी तेल कंपनियां बदलाव करती है। हर पहली तारीख को एयर फ्यूल के दाम में भी बदलाव किए जाते हैं। अंदाज यही है की इस महीने की पहली तारीख को ही इसमें बाद बदलाव देखने को मिल सकता हैं। वही CNG-PNG की कीमतों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं।
स्टॉक की लिस्टिंग
SEBI ने IPO बंद होने के बाद शेयर बाजार की कंपनियों की लिस्टिंग होने के टाइम पीरियड को कम कर दिया गया है। जो कि अब 3 दिन रह गया है। अभी तक यह समय सीमा 6 दिनों तक की थीं। सेबी ने इस सम्बंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमे कहा था कि 1सितंबर 2023 के बाद आने वाले सभी IPO की लिस्टिंग को समय मे नए नियम को ध्यान में रखकर लागू किया जाएगा।
क्रेडिट कार्ड पर लगेगा चार्ज
एक्सिस बैंक के सभी कार्ड होल्डर जो क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं। उनमें से जी मैग्नस क्रेडिट कार्ड प्रयोग करते है उनको वार्षिक शुल्क के रूप में 12500 देने होंगे। लेकिन जिन ग्राहकों ने पूरे साल के अंत होने तक कार्ड से 25 लाख खर्च कर दिए हो उनका वार्षिक शुल्क माफ् कर दिया जाएगा।
आधार अपडेट का आख़िरी मौका
अगर आप फ्री में आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास या अंतिम मौका है।UIDAI मैं फ्री में आधार अपडेट की सुविधा दी हुई है जिसकी अंतिम तारीख 14 सितंबर को खत्म हो रही है उससे पहले यह सुविधा 14 जून तक थी इसके बाद इसे बढ़कर 14 सितंबर तक कर दिया गया है।
1 टिप्पणियाँ
Good work
जवाब देंहटाएं