DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बहुत बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में जोरदार उछाल, 47% से ऊपर पहुंचा,अब आगे क्या


DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बहुत बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में जोरदार उछाल, 47% से ऊपर पहुंचा,अब आगे क्या


7th पे कमिशन DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत बड़ी सौगात मिल सकती है. उनके महंगाई भत्ते में उछाल देखने को मिला है. महंगाई इंडेक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. हालांकि यह इजाफा अभी काउंट नहीं होगा इसके लिए साल 2024 का इंतजार करना होगा. क्योंकि जुलाई से लेकर दिसंबर के महंगाई इंडेक्स के नंबर से पता चलेगा कि आने वाले साल में DA में कितना बढ़ोतरी होगा बता दें कि जुलाई 2023 का आई सीपीआई (AICPI) इंडेक्स का नंबर जारी हो चुका है इसमें 3.3 अंक का सबसे बड़ा उछाल आया है.

Da Hike
Da Hike


AICPI Index नंबर क्या है


लेबर ब्यूरो ने एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स का नंबर जारी किया है इसमें कुल 3.3 अंक का उछाल देखने को मिला है जून 2023 के 136.4 अंक के मुकाबले 139.7 अंक पर पहुंच गया है जुलाई के नंबर आने से DA का महंगाई भत्ता का स्कोर 47.14 फ़ीसदी पहुंच गया है इससे पहले यह इसको 46.2% था. हालांकि अभी इसका फाइनल नंबर दिसंबर 2023 तक आए आकड़ो के बाद कैलकुलेट होगा महंगाई इंडेक्स की बढ़ती रफ्तार से यह साफ हो गया है कि महंगाई भत्ता जनवरी 2024 तक 50 फ़ीसदी को पार कर जाएगा तो इस प्रकार हम एआईसीपीआई इंडेक्स का नंबर ज्ञात करते हैं.

महंगाई भत्ते में जोरदार उछाल देखने को मिला


सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी लेने वाले भारत सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि जनवरी 2023 से जून 2023 तक के लिए उनकी महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर माह में कभी भी होने वाला है इसमें 4% का ही फायदा हो सकता है क्योंकि मौजूदा दर 42 फ़ीसदी है जो जनवरी 2023 से लागू है इसमें 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा जुलाई 2023 से लागू होगा क्योंकि इसके बाद फिर से जब रिवीजन जनवरी 2024 के लिए होगा तो उसका ऐलान तभी किया जाएगा लेकिन उसके नंबर आना शुरू हो गए हैं पहले महीने जुलाई 2023 के नंबर के मुताबिक महंगाई भत्ता 47% को पार कर गया है.


50% DA होने पर क्या होगा


7th पे कमिशन की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फ़ीसदी को पार करेगा तो महंगाई भत्ते को 0 कर दिया जाएगा उसका मतलब यह है कि महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन 0 से शुरू होगी और 50% के हिसाब से जितना पैसा बनेगा उसको भी उसकी बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा सरकार ने सन 2016 में 7th वेतन आयोग को लागू करते हुए इसे 0 किया था इसके बाद अब फिर से 50 फ़ीसदी पर इसे रिवाइज करके 0 कर दिया जाएगा और बढ़ा हुआ वेतन को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा.


सैलरी में ₹9000 तक की हो सकती है बढ़ोतरी


जैसे ही DA 50 फ़ीसदी तक पहुंचेगा तो इसे 0 कर दिया जाएगा और 50 फ़ीसदी तक के पैसे को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा मान लीजिए कि एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18000 है तो उसको 50% DA पर ₹9000 मिलेगा लेकिन 50% DA होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता 0 कर दिया जाएगा तो ₹9000 तक का बेसिक सैलरी में फायदा देखने को मिलेगा.


महंगाई भत्ता को 0 क्यों किया जाता है


जब भी भारत सरकार नया वेतनमान लागू करती है तो कर्मचारियों को मिलने वाले डीए को मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है जानकारों का कहना यह भी यही कि यूं तो नियम कर्मचारियों को मिलने वाले 100 परसेंट डीए को मूल वेतन में जोड़ना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है वित्तीय स्थिति के आंकड़े आते हैं हालांकि साल 2016 में ऐसा ही किया गया था उससे पहले साल 2006 में जब 6th पे कमिशन आया तो उस समय 5th वेतनमान में दिसंबर में 187 परसेंट दिए मिल रहा था पूरा डीए को मूल वेतन में मर्ज कर दिया गया इसलिए 6th पे कमिशन का गुणांक 1.87 था तब नया वेतन बैंड और नया वेतन भी बनाया गया था लेकिन इसे देने में भारत सरकार को 3 ईयर लग गए थे.


Join Us

Telegram                          Youtube                         Whatsapp




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ