Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग का अलर्ट जारी आज 18 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश



मौसम विज्ञान विभाग का अलर्ट जारी आज 18 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश


मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिन बुधवार को राजस्थान राज्य के लिए yellow अलर्ट जारी किया है. इन 18 जिलों में आज रात में झमाझम बारिश होगी और अकाशी बिजली के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.

Weather Update
Weather Update



मौसम विभाग का निजाम आज अचानक से बदल गया और राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार की शाम यानी कल शाम को झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया मौसम विज्ञान की भविष्यवाणी के अनुसार राजस्थान में आज बुधवार को सामने काफी तेज बारिश होने की संभावना है इसके साथ आकाशीय बिजली और तेज हवाएं भी चलेंगी मानसून राजस्थान में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है राजस्थान के 18 जिले अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर,बारा,बूंदी, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, डूंगरपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, टोंक में आज रात झमाझम बारिश होने की संभावना बनी है साथ ही तेज हवाओं के साथ आकाशी बिजली की चमक बराबर बरकरार रहेगी.



लंबे समय के बाद प्रदेश में मानसून की वापसी


एक लंबे अरसे के बाद प्रदेश में मानसून की वापसी हुई है दरअसल बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा आंध्रप्रदेश के तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसका असर राजस्थान के कोटा का बारा में मंगलवार को हल्की बरसात हुई कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी रहे और शाम को बादल छाए फिर थोड़ी बहुत बारिश हुई जिले में पीपल्दा कस्बे में 10 मिनट हल्की बारिश हुई फिर मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में यह सिस्टम छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ा और बुधवार 6 सितंबर और 7 सितंबर को राजस्थान राज्य के 18 से 20 जिलों में बरसात के लिए अलर्ट जारी किया गया.

जोधपुर व बीकानेर राज्य में 7-8-9 सितंबर को होगी बारिश



मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार कोटा जयपुर भरतपुर उदयपुर व अजमेर के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना बताई गई है पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर वह जोधपुर में 7 से लेकर 9 सितंबर तक बारिश होने की संभावना बताई गई है.



पश्चिमी राजस्थान में अगर तापमान बढ़ेगा तो पूर्वी में घटेगा



अगर मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आने वाले दिनों में तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.






Join Us

Telegram                        Youtube                       Whatsapp




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ